श्रीनगर में BSF की टीम पर हुआ आतंकी हमला, बीएसएफ के दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के सौरा में आतंकियों ने घात लगाकर बीएसएफ (BSF) की एक टुकड़ी पर हमला किया. इस आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हप गए हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादी किस संगठन से थे और उनकी संख्या कितनी थी. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने हमले के बाद जवानों की राइफल लेकर भाग गए हैं. भगौड़े आतंकी आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं. जिसके मद्देनजर जवानों ने पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पिछले कुछ सप्ताह के भीतर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकियों की कमर तोड़ दी है. सुरक्षाबलों ने कई आतंकीयों को ढेर कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के सौरा में आतंकियों ने घात लगाकर बीएसएफ (BSF) की एक टुकड़ी पर हमला किया. इस आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हप गए हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादी किस संगठन से थे और उनकी संख्या कितनी थी. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने हमले के बाद जवानों की राइफल लेकर भाग गए हैं. भगौड़े आतंकी आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं. जिसके मद्देनजर जवानों ने पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पिछले कुछ सप्ताह के भीतर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकियों की कमर तोड़ दी है. सुरक्षाबलों ने कई आतंकीयों को ढेर कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मंगलवार को हिजबुल के दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जो कि श्रीनगर के पुराने शहर के इलाके में छुपे हुए थे और मध्य रात्रि से ही उनके मुठभेड़ चल रही थी. पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सीआरपीएफ और पुलिस ने श्रीनगर शहर में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. इस दौरान पता चला कि दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं और उनसे दो हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं.
वहीं नवाकदल इलाके में मंगलवार तड़के आतंकवादियों के साथ गोलीबारी शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गए थे. इसी महीने में कश्मीर के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक और आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नाइकू को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है. गौरतलब हो कि भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.