Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, त्राल में जैश का टॉप कमांडर शाम सोफी ढेर

सुरक्षाबलों ने बुधवार को त्राल में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाम सोफी को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से सोफी को मार गिराए जाने की जानकारी दी गई है.

सुरक्षाबल (File Photo)

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने बुधवार को त्राल (Tral) में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाम सोफी को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से सोफी को मार गिराए जाने की जानकारी दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का शीर्ष कमांडर शम सोफी मारा गया. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर. 

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबल पर गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर शम सोफी के तौर पर हुई है.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर शम सोफी मुठभेड़ में मारा गया.’’

Share Now

\