जम्मू-कश्मीर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार (Government of Jammu and Kashmir) ने राज्य में 14 जुलाई से पर्यटन को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए राज्य सरकार ने पर्यटकों के प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. इस चरण में केवल उन्ही पर्यटकों को राज्य में आने की अनुमति होगी जो हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे. पर्यटकों के लिए आगमन पर आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच अनिवार्य है. इसी के साथ पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग की पुष्टि भी जरूरी है.
बात करें जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी के बारी में तो राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 1 सौ 69 लोगों की मौत हुई. जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 92 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक महामारी से अबतक 5 हजार 8 सौ 95 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
Tourism in Jammu & Kashmir to open in a phased manner from 14th July; Govt of J&K issues guidelines for entry of tourists. In this phase, tourism limited to those arriving by air only. RTPCR testing of all tourists compulsory on arrival &tourists to have confirmed hotel bookings. pic.twitter.com/YeRmMjVDHH
— ANI (@ANI) July 12, 2020
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने सोपोर के रेबन इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को देश में इस महामारी के सर्वाधिक मामले सामने आए. देश में आज कोविड-19 (COVID-19) के 28 हजार 6 सौ 37 पॉजिटिव मामले मिले. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल मामलों की संख्या अब 8 लाख 49 हजार 5 सौ 53 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महामारी की चपेट में आकर बीते कल 5 सौ 51 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ देश में अब तक कुल 22 हजार 6 सौ 74 संक्रमित इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में देश में 5 लाख 34 हजार 6 सौ 20 मरीज महामारी के चंगुल से निकल आए है, जबकि 2 लाख 92 हजार 2 सौ 58 सक्रीय मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में चल रहा है.