पर्यटकों के लिए दोबारा खोला जाएगा जम्मू कश्मीर, जल्दी ही जारी हो सकती है गाइडलाइन

लॉकडाउन के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है. अनलॉक के तहत कई रियायते सरकार ने जनता को दी है. इसी कड़ी में अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पर्यटकों के लिए जल्द ही खोलने फैसला लिया जा रहा है. जिसे लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन जल्द ही जारी किया जाएगा. डेप्युटी गवर्नर ने हाई लेबल बैठक में इससे संबंधित निर्देश दिए हैं. जम्मू कश्मीर की अधिकांश जनता टूरिज्म पर निर्भर है. लॉकडाउन के बाद इसका असर काफी पड़ा है. वहीं अब सरकार इसे जल्द शुरू कर देती है. स्थानीय लोगों को इसका लाभकारी साबित होगा. पर्यटन स्थलों पर एसओपी का भी पूरा ध्यान रखा जाए और इसको लेकर भी रणनीति बनाया जाएगा.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Photo Credit- IANS)

लॉकडाउन के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है. अनलॉक के तहत कई रियायते सरकार ने जनता को दी है. इसी कड़ी में अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पर्यटकों के लिए जल्द ही खोलने फैसला लिया जा रहा है. जिसे लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन जल्द ही जारी किया जाएगा. डेप्युटी गवर्नर ने हाई लेबल बैठक में इससे संबंधित निर्देश दिए हैं. जम्मू कश्मीर की अधिकांश जनता टूरिज्म पर निर्भर है. लॉकडाउन के बाद इसका असर काफी पड़ा है. वहीं अब सरकार इसे जल्द शुरू कर देती है. स्थानीय लोगों को इसका लाभकारी साबित होगा. पर्यटन स्थलों पर एसओपी का भी पूरा ध्यान रखा जाए और इसको लेकर भी रणनीति बनाया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 'अनलॉक 2' (Unlock) के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए और प्रशासन ने धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है. प्रशासन ने वहीं होटलों को पूरी तरह खुलने की अनुमति देने का निर्णय किया है. केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन के अनुसार वैध पासधारकों के अलावा किसी को अंतरराज्यीय तथा एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहीं अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. अनलॉक के तहत सरकार ने देश के अन्य राज्यों में भी रियात देनी शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से संबंध रखने का मामला, निलंबित पुलिस DSP देवेंद्र सिंह के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 246 नये मामले सामने आए हैं. जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8,675 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में छह और लोगों की कोविड-19 से मौत होने के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है.

Share Now

\