जम्मू-कश्मीर: आतंकी संगठनों को सुरक्षाबलों ने दिया बड़ा झटका, त्राल में तीन आतंकवादियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर (J&K) सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को हथियार भी मिले हैं. वहीं जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मारे गए आतंकियों के नाम जंगीर रफीक वानी ( Jangeer Rafiq Wani), राजा उमर मकबूल भट (Raja Umar Maqbool Bhat) और उजैर अमिन भट (Uzair Amin Bhat) है, मारे गए आतंकी अंसार गजवा उल हिंद (Ansar Ghazwa ul Hind) से जुड़े थे. इस जॉइंट ऑपरेशन में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे.
जम्मू-कश्मीर (J&K) सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को हथियार भी मिले हैं. वहीं जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मारे गए आतंकियों के नाम जहांगीर रफीक वानी ( Jangeer Rafiq Wani), राजा उमर मकबूल भट (Raja Umar Maqbool Bhat) और उजैर अमिन भट (Uzair Amin Bhat) है, मारे गए आतंकी अंसार गजवा उल हिंद (Ansar Ghazwa ul Hind) से जुड़े थे. इस जॉइंट ऑपरेशन में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे.
दरअसल सुरक्षाबलों को खुफिया विभाग से जानकारी मिली की त्राल में आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने पलटवार करते हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी पूरे इलाके को जवानों ने घेर रखा है और जांच जारी है. यह भी पढ़ें:- आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने का बड़ा बयान- सरकार का आदेश मिलेगा तो PoK पर करेंगे कार्रवाई.
सर्च ऑपरेशन जारी:-
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर से धरा 370 हटाए जाने के बाद से ही आतंकी बौखलाए हुए हैं. आतंकी संगठन बड़े हमले के फिराक में लगे हैं. लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दे रहे हैं. ज्ञात हो पिछले महीने में भी त्राल में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गिराया था. इस कार्रवाई में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.