जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों के गोलीबारी में हुर्रियत कार्यकर्ता मौत

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने हकीम उर रहमान पर बहुत करीब से गोलियां चलाई थी.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बोमाई क्षेत्र में एक नागरिक पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि गोलियां लगने से रेसीपोरा बोमाई का रहने वाला हाकिम-उर-रहमान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है.  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि  हमलावरों ने हकीम उर रहमान पर बहुत करीब से गोलियां चलाई थी.

Share Now

\