J&K: बारामूला में आतंकियों की कायराना हरकत, अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर की हत्या
Representative/ANI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने एक रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी. संदिग्ध आतंकी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. आतंकियों ने मस्जिद पर गोलीबारी भी की है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले मोहम्मद शफी के ऊपर हमला किया. रिटायर्ड एसएसपी के ऊपर गोलियां बरसाई गईं. उनके ऊपर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे. गोली लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए और बाद में उनकी जान चली गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है. लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है और मामले की जांच की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की कायरना हरकत बढ़ती ही जा रही है. इससे पहले आतंकियों ने पूंछ में सेना के वाहन पर छिपकर हमला किया था.

बीते गुरुवार को पुंछ में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जो अभी जारी है.

जिस तरह हमले को अंजाम दिया गया है, ऐसा लगता है कि आतंकियों ने हमले को अंजाम देने से पहले रेकी की थी और खुद पहाड़ी के ऊपर चले गए और फिर वहां से सेना के दो वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल रहे थे. यह हमला डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर किया गया.