जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों का सेना कैंप पर हमला, एक जवान शहीद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाकर आतंकियों ने गुरुवार देर शाम सेना के कैंप को निशाना बनाया. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की ओर से हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया. हमले में एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है. पुलिस सूत्रों के मुतबिक यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. कश्‍मीरी मीडिया के अनुसार, जैश ए मोहम्‍मद ने हमले की जिम्‍मेदारी ली है. सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

त्राल इलाके के नादेर में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला किया. इसमें गेट पर तैनात जवानों को निशाना बनाया गया. सेना द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. पुलिस के अनुसार, इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया. हमले के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए. सुरक्षा बल द्वारा इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश जारी है. कश्मीर की अवाम की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, अलगाववादी टेंशन में

इससे पहले गुरुवार दोपहर को अनंतनाग और बारामूला में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल छह आतंकी मार गिराए थे. माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों की इसी कार्रवाई से बौखला कर ही आतंकियों ने सेना के कैंप को अपना निशाना बनाया है.

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास कई जगहों पर बैनर लगाकर लोगों से वहां से दूर रहने की अपील की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों मुठभेड़ स्थलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.