जम्मू-कश्मीरः 24 घंटे में आतंक पर सुरक्षाबलों का दूसरा बड़ा एक्शन, शोपियां एनकांउटर में 3 आतंकी ढेर
शोपियां में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है. सुरक्षाबल पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में 6 आतंकवादियों को ढेर कर चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां (Shopian) में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है. सुरक्षाबल पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में 6 आतंकवादियों को ढेर कर चुके हैं. एनकाउंटर अभी जारी है. दहशतगर्दों के छिपे होने के इनपुट पर सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. यह मुठभेड़ शोपियां के अमशीपोरा इलाके में हुई. ऑपरेशन अभी चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने का खुफिया इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. यह भी पढ़ें: अब्दुल गनी मीर बने जम्मू-कश्मीर के एडिशनल डीजीपी, नई जिम्मेदारी के अलावा पुलिस मुख्यालय का भी संभालेंगे कार्यभार.
शोपियां में 3 आतंकी ढेर
इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं. मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट भी था. वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से सीधे निर्देश लेता था. इस मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हुए हैं.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने हाल ही में कहा था कि सुरक्षाबलों ने टॉप कमांडरों के ग्रुप की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आने वाले महीनों में ट्रैक और ढेर कर दिया जाएगा. सुरक्षाबलों ने घाटी में विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान जून में दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में 48 आतंकवादियों को मार गिराया.