श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में लेलहर (Lelhar) इलाके में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है पुलिस और सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दोनों आतंकियों ने दो एके 47 राइफलों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं मुठभेड़ में घायल हुए एक आतंकी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने त्राल इलाके के मंडूरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान चलाया था. Real Heroes: भारतीय सेना की दरियादिली जीत लेगी आपका दिल, भारी बर्फबारी में 6 KM तक कंधे पर उठाकर महिला को पहुंचाया घर.
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए.
दो आतंकियों ने किया सरेंडर:
#UPDATE | Both terrorists surrendered along with two AK 47 rifles before senior officers of police & SFs. One terrorist who was injured in the encounter has been shifted to hospital for medical treatment: Kashmir Zone Police https://t.co/dMAvKCgjqs
— ANI (@ANI) January 30, 2021
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कहा, "दो आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दो एके 47 राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया. मुठभेड़ में घायल हुए एक आतंकवादी को चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."
तीनों आतंकवादियों को शुक्रवार शाम पुलवामा के लेलहर इलाके में घेर लिया गया था. शुरुआत में, फंसे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की थी. पुलिस ने कहा, "आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के थे." उनकी पहचान अकील अब्दुल्ला लोन और अब्दुल रूफ शेख के रूप में की गई. दोनों दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं.