नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) हमारी सुरक्षा के लिए सीमाओं पर दुश्मनों से डटकर मुकाबला तो करती ही है और इसके साथ ही हमारे जवान किसी भी परिस्थिति में अपनी दरियादिली दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. देशवासियों की हिफाजत के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देने वाली भारतीय सेना के जज्बे की कोई सीमा नहीं है. भारतीय सेना के जज्बे की एक और कहानी आपको भावुक कर देगी और आपके दिल में भी जवानों का सम्मान और बढ़ जाएगा. घटना जम्मू-कश्मीर की है जहां, एक गर्भवती महिला को बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने जो दरियादिली दिखाई है उसे देखकर हर कोई इन्हें सलाम कर रहा है.
न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो जारी किया है. भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू- कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में बर्फ में फंसी एक महिला और उसके नवजात बच्चे को बचाया है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. महिला की जान बचाने के लिए सेना के जवान भारी बर्फबारी में लगभग 6-किलोमीटर तक महिला को कंधे पर उठाकर पैदल चले. Jammu-Kashmir: पकिस्तान की नई साजिश का हुआ पर्दाफाश, BSF ने लगाया भूमिगत सुरंग का पता.
यहां देखें वीडियो:
#WATCH | Indian Army personnel today carried a woman, who was stuck at a hospital with her newborn child due to heavy snowfall, on a stretcher for almost 6-km to take her to her home in Kupwara, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/Njng8jHYb5
— ANI (@ANI) January 23, 2021
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण महिला और नवजात शिशु हॉस्पिटल में फंस गए थे. भारतीय सेना के जवानों ने 6 किलोमीटर तक महिला को स्ट्रेचर पर उठाए रखा और उसे सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाया. बता दें कि भारतीय सेना की दरियादिली के ऐसे किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं. भारतीय सेना के जवान देशवासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.