J&K: शोपियां से अगवा पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की आतंकियों ने की हत्या
पुलिस कर्मी जावेद अहमद डार की हत्या ( Photo Credit: ANI )

पुलवामा. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से अगवा किए गए पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या कर दी. डार का शव कुलगाम के परिवान इलाके में मिला है. आतंकवादियों ने अहमद डार को उस वक्त अगवा किया जब वे अपने घर के पास मेडिकल की दुकान में थे. खबरों के मुताबिक आतंकवादियो ने सबसे डार के घर पर धावा बोला और जब वहां नहीं मिले तो आतंकी मेडिकल की दुकान के पास पहुंचे और बंदूक की नोक पर जबरन अपने साथ लेकर गए.

वहीं अगर स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर डालें तो इस घटना के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ था. इस घटना के बाद पुलिस आतंकियों की तलाश में जुट गई है. वहीं इससे पहले आतंकवादियों ने सेना के जवान औरंगजेब की भी हत्या कर दी थी. ईद की छुट्टी में अपने घर जाने के दौरान जवान औरंगजेब की आतंकियों ने किडनैप कर हत्या कर दी थी. औरंगजेब का शव 14 जून को पुलवामा में मिला था.

कौन थे औरंगजेब

औरंगजेब 4-जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के शादीमार्ग (शोपियां) स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे. ज्ञात हो कि शहीद औरंगजेब घाटी में आतंकियों के खिलाफ कई एनकाउंटर में शामिल थे. वो उस टीम में भी शामिल थे, जिसने कुख्यात आतंकी समीर टाइगर को मार गिराया था.