जम्मू-कश्मीर: बारामूला में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराया जैश का पाकिस्तानी आतंकी- ऑपरेशन जारी
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. मारा गया आतंकवादी को जैश का टॉप कमांडर बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी पाकिस्तान का था और उसका नाम लुकमान था.
जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ का दौर जारी है. इस बीच उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले के बोनियार (Boniyar) इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. मारा गया आतंकवादी को जैश का टॉप कमांडर बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी पाकिस्तान का था और उसका नाम लुकमान था. तलाशी अभियान अभी जारी है.
सूत्रों ने बताया कि जैश का यह कमांडर दक्षिण कश्मीर से उत्तर कश्मीर जा रहा था ताकि घुसपैठ कर पाकिस्तान से आए आतंकियों को भी काम पर लगाया जा सके. इसी दौरान सुरक्षाबलों को इसकी खुफिया जानकारी मिल गई. कार्रवाई के दौरान जैश का कमांडर मारा गया.
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार के बुजथलन इलाके में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुआ एनकाउंटर अब भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक सेना और एसओजी बारामूला की 6 जैकलाई की एक संयुक्त टीम ने बोनियार इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. सुरक्षाबलों को आते देख आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट तेजी से आगे बढ़ रहा है. सेना एक-एक कर घाटी से आतंकियों का सफाया कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 125 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें सिर्फ जून में ही करीब 24 आतंकियों को ढेर कर दिया. ये आतंकी मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए हैं.