जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना ने जैश के एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में शनिवार सुबह चल रही मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने 1 आतंकी को मौत के घाट उतार दिया. सेना ने यहां अनंतनाग जिले के वेरीनाग (Verinag) में दो से तीन आतंकियों को घेरा जिसमें से एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद इकबाल बताया जा रहा है. वह जैश का आतंकी था. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू कर इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों के घिरे जाने की आशंका है. सेना की सीआरपीएफ, 19 राष्ट्रीय रायफल और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ऑपरेशन मिलकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में चार आतंकियों को मार गिराया और तीन एक-47 बरामद किए. गौरतलब है कि सेना का घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट चल रहा है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन आल आउट के तहत इस साल अबतक 110 से ज़्यादा आतंकी मारे जा चुके है.