जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों की नाक के नीचे हिज्बुल के कमांडर उमर ने की आतंकी मीटिंग, श्रीनगर पहुंचकर लालचौक पर ली सेल्फी
आतंकी उमर उर्फ हंजाल्ला (Photo Credit- Twitter)

श्रीनगर: कश्मीर के मोस्ट वांटेड आतंकी और आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर उमर उर्फ हंजाल्ला की श्रीनगर के बीचोबीच लालचौक पर खिंची गई तस्वीर ने सुरक्षा बलों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने सुरक्षा बलों के सामने बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसी अनदेखी कैसे हुई जिससे मोस्ट वांटेड आतंकी लाल चौक के बीचों-बीच खुले आम घूम रहा था. सूत्रों के मुताबिक आतंकी उमर उर्फ हंजाल्ला इन दिनों दक्षिण कश्मीर में रह रहा है.

आतंकी की यह तस्वीर गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुई जिसमें वह श्रीनगर स्थित लाल चौक के घंटा घर पर एक सेल्फी लेते हुए दिख रहा है. बता दें कि उमर दक्षिण कश्मीर के उन आतंकियों में से एक है जो पिछले पांच साल के दौरान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं.

श्रीनगर के प्रसिद्ध लालचौक से फोटो जारी कर आतंकी ने सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दी है. यह तस्वीर आतंकी ने मीटिंग के बाद जारी की है. बता दें कि हिज्बुल मुजाहिदीन ने सुरक्षा अधिकारियों को चैलेंज किया था कि वे श्रीनगर में 21 तारीख को बैठक करेंगे और एजेंसियां जो चाहे कर लें. चुनौती देने के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर आंतकियों की तस्वीर वायरल हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमर माजिद उर्फ हंजाल्ला लालचौक में बैठक का मास्टरमाइंड है. बैठक करने के बाद घंटा घर के सामने हंजाल्ला ने सेल्फी ली सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.

यह तस्वीर 21 नवंबर को ली गई है. इस दिन हिज्बुल मुजाहिद्दीन द्वारा श्रीनगर में एक मीटिंग फिक्स की गई थी जिसमे आगे की रणनीति तय की जानी थी. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस फोटो के बाद चौकस हो गईं हैं. बता दें कि साल 2017 में कश्मीर पुलिस ने उमर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अगर सुरक्षाबलों की नाक के नीचे आतंकियों की बैठक की खबर सही है तो यह अपने आप में कई सवाल खड़े करती है. हालांकि फोटो की सत्यता की जांच अभी नहीं हुई है. इस फोटो को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश चल रही है और आगे की जांच जारी है.