श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने शनिवार को कहा कि श्रीनगर (Sri Nagar) के बाहरी इलाके हम्हामा इलाके से हवाई अड्डे (Airport) के बाजार में हिरासत में लिए गए सेना (Army) के दो जवान स्थानीय लड़कियों को नहीं जानते थे, जिन्हें उसी इलाके से हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, "आज सुबह हवाई अड्डे की ओर जा रहे सेना के दो जवान बडगाम (Budgam) जिले के हमहामा के पास एक स्थानीय रेस्तरां में चाय के लिए रुके थे." Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई में सीएपीएफ का ‘निर्णायक नियंत्रण’
पुलिस ने कहा, "दो स्थानीय महिलाएं पहले से ही भोजन कर रही थीं. कुछ बदमाशों ने वहां ²श्य बनाने की कोशिश की, जिसने कुछ स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया."
पुलिस के बयान में आगे कहा गया, "प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि जवान और लड़कियां एक साथ नहीं थे और एक-दूसरे को भी नहीं जानते थे. बाद में महिलाओं को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया."