जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शाहिद को किया ढेर, पहले दिया था सरेंडर करने का मौका
आतंकी शाहिद अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी और थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद ही वह मारा गया.
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा (Awantipora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने बताया मारे गए आतंकी की पहचान बिजबेहरा निवासी शाहिद (Shahid) के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शाहिद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से से जुड़ा था. आतंकी के पास से भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के चारसू गांव में एक घेरा को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी.
आतंकी शाहिद अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी और थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद ही वह मारा गया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार.
हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी ढेर-
आतंकी को सरेंडर करने के लिए परिवार वालों ने मनाया था-
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पहले आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए पूरा वक्त दिया था. सुरक्षाबलों ने आतंकी के परिवार वालों को भी आतंकी से सरेंडर की अपील करने को कहा था, मगर आतंकी ने किसी की नहीं सुनी. आतंकी ने इसके बाद सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया.