राहुल गांधी को पप्पू कहने वालों को फारूक अब्दुल्ला का करारा जवाब, बोले- तीन राज्यों को जीतकर उन्होंने साबित की अपनी योग्यता

शुक्रवार फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘‘पप्पू’’ नहीं रहे, क्योंकि उन्होंने तीन प्रमुख हिंदीभाषी राज्यों के चुनावों को जीतकर, एक नेता के तौर पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है.

फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit-ANI)

कोलकाता: जो लोग कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President)  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पप्पू कहा करते थे, उन लोगों को नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने करारा जवाब दिया है. शुक्रवार फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘‘पप्पू’’ (Pappu)नहीं रहे, क्योंकि उन्होंने तीन प्रमुख हिंदीभाषी राज्यों के चुनावों को जीतकर, एक नेता के तौर पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है.

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथयात्रा की आवश्यकता क्या है? उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि क्या पार्टी खुद को हिंदुओ के रक्षक के तौर पर पेश करना चाहती है.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे. उन्होंने तीन राज्यों को जीत कर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर दिया है. गौरतलब है कि बीजेपी और अन्य कुछ दल गांधी पर व्यंग्य करते हुए उन्हें प्राय: ‘‘पप्पू’’ की संज्ञा देते हैं. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: फारूक अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना, कहा- भगवान राम चुनाव जीतने में नहीं करेंगे मदद 

अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों को मौजूदा सत्ता ने गंदा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश को मजहब के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं.  जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिस तरह से मुसलमानों के धर्म और उनके तौर तरीकों में हस्तक्षेप किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Share Now

\