श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सेना को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कोकेरनाग में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं पलटवार में सेना भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सुरक्षा कारणों से इलाके में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है.
सेना के साथ इस ऑपरेशन में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. फिलहाल जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छिपे हुए आतंकी किस संगठन के हैं. वहीं सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है.
#UPDATE: Body of a terrorist recovered, encounter continues between security forces and terrorists in Anantnag's Kokernag. 3 terrorists are reportedly trapped. #JammuAndKashmir https://t.co/33mthciFq8
— ANI (@ANI) August 24, 2018
वन अधिकारी की हत्या
बता दें कि बारामूला जिले में आतंकवादियों ने वन विभाग के कर्मचारी की हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, "गुरुवार शाम को आतंकवादी तंगमर्ग क्षेत्र के जानडपल गांव के निवासी तारिक अहमद मलिक (38) के घर में घुस गए और उन पर गोली चला दी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं बकरी ईद के दिन आतंकियों ने बीजेपी नेता और एक जवान समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी. गौरतलब हो कि आतंकीयों पर सेना लगातार कर्रवाई कर रही है.