Jammu-Kashmir Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
पुलिस के अनुसार, "तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए. हालांकि, उन्होंने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई."
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले के चौगाम इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादी (Terrorist) मारे गए. पुलिस (Police) ने कहा कि शोपियां के चौगाम गांव के पास आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस, सेना (Army) की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (44 Rashtriya Rifles) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, "तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए. हालांकि, उन्होंने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई."
मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं. उनकी पहचान शोपियां जिले के बरारीपोरा निवासी सज्जाद अहमद चक और पुलवामा जिले के आचन लिटर निवासी राजा बासित याकूब के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा, "पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गए दोनों आतंकवादियों को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों के रूप में वर्गीकृत किया गया था और वे कई आतंकी मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा थे. इसके अलावा, मारे गए आतंकवादी सज्जाद ने युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने और भर्ती करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी."
उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, दो एके-सीरीज राइफल, चार एके मैगजीन और 32 राउंड बरामद किए गए हैं.