श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla District) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस बीच सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि वारपोरा में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया था. तभी आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. मुठभेड़ स्थल पर भीड़ को जुटने से रोकने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
Jammu and Kashmir: Security forces launch cordon and search operation in Sopore in Baramulla district.More details awaited
— ANI (@ANI) March 21, 2019
इससे पहले सोपेर में आज सुबह आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया. जिसमें एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि विस्फोट में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.