Jammu & Kashmir: गांदरबल के गुंड इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
सेना के जवान (Phtoto Credits: IANS)

Jammu & Kashmir: जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) खेत्र में आज तड़के सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आजतक की खबर के अनुसार सुरक्षाबलों को घाटी के गुंड (Gund) इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जानकरी के पश्चात् आज तड़के सुबह सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना के उपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. खबर के अनुसार एनकाउंटर अभी भी जारी है.

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार तक चली जिसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए. जिले के लावडुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी की थी. घेरा सख्त होता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर- पूरे इलाके को घेरा

बता दें कि घाटी में आर्टिकल 370 के हटाए जानें के बाद से आतंकवादियों में बौखलाहट जारी है. सरकार के इस फैसले के बाद दिन प्रतिदिन सूबे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आती रहती है. घाटी में सुरक्षाबलों के एक्शन से घबराए आतंकियों ने पिछले कुछ दिनों से दूसरे प्रदेश से आए मजदूरों और व्यापारियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है.