जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में परीक्षा केंद्र पर तैनात CRPF जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवाामा में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर फायरिंग की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में एक परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने मंगलवार को 6-7 राउंड फायरिंग की. हालांकि इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर फायरिंग की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलवामा जिले के द्रबगाम (Drabgam) इलाके में एक परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने मंगलवार को छह-सात राउंड फायरिंग की. हालांकि इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और पुलिस द्रबगाम में परीक्षा केंद्र (Examination Centre) की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे.

ताजा आपडेट के मुताबिक, घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों (Additional Security Forces) को तैनात किया गया है और सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है. बता दें कि सोमवार को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक ट्रक ड्रावइर की संदिग्ध आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. यह भी पढ़ें- कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबालों के बीच हुई हिंसक झड़प, 4 घायल, श्रीनगर बंद.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के कानिलवान इलाके में शाम को आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त पर गोलियां चला दीं. दत्त की मौके पर मौत हो गई. दत्त उधमपुर के कटरा का रहने वाला था.

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर घाटी के दौरे पर है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद राज्य के ताजा हालात का जायजा लेने के लिए यूरोपीय संघ के 23 सांसदों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को कश्मीर पहुंचा है.

Share Now

\