कश्मीर में पाकिस्तान की हर चाल हुई नाकाम, 370 हटने के बाद से नहीं गई एक भी जान: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव सुब्रमण्यम (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से किसी की जान नहीं गई है. राज्य के मुख्‍य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) ने शुक्रवार को कहा कि घाटी में पाकिस्तान समर्थित कुछ समूह गड़बड़ी फैलाने की फिराक में है. लेकिन सभी जरुरी कदम उठाए गए है और किसी भी आतंकी संगठन को मौका नहीं दिया जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए मुख्‍य सचिव सुब्रमण्यम ने बताया कि आज हुई जुम्मे की नमाज के बाद भी पूरे राज्य में हालात सामान्य है. सभी सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरू हो चुका है. बिजली और पानी की सेवाएं पहले से ही बहाल है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ प्रतिबंधो में ढील दी जा रही है. इसी क्रम में सोमवार से स्कूल खुलने लगेंगे. साथ ही कुछ जगहों पर प्रतिबंधों में ढील भी दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

यह भी पढ़े- चीन-अमेरिका के बाद अब रूस के दर से भी मायूस लौटे इमरान के मंत्री, Article 370 पर निकला पाकिस्तान का दम

गौरतलब हो कि कश्मीर में लगातार 12वें दिन भी सब कुछ बंद रहा. हालांकि अधिकारियों ने श्रीनगर में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दी है. लोगों को शहर के आसपास और अन्य शहरों में आवाजाही की अनुमति दी गई है. राज्य प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों को रेडियो पर उद्घोषणा के जरिए शुक्रवार को काम पर आने के निर्देश दिए.

पांच अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने की घोषणा करने से कुछ घंटे पहले राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया था. तब से संचार सेवाओं पर पाबंदियां लगी है. सभी टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. इसके साथ ही पिछले दो सप्ताहों से स्कूल, दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद थे.