नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 33 लोगों की मौत पर शोक जताया. प्रधानमंत्री ने इसे दिल दहला देनी वाली घटना करार देते हुए ट्वीट किया, "हम उन सभी लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हादसे में अपना जीवन खो दिया है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."
पीएम मोदी ट्वीट:
The accident in Jammu and Kashmir's Kishtwar is heart-wrenching. We mourn all those who lost their lives and express condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019
शाह ने कहा, "इस घटना के बारे में जानकर और इसमें लोगों की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने चाहने वालों को इस दुर्घटना में खो दिया. केशवन इलाके से किश्तवाड़ शहर जा रही एक बस नियंत्रण से बाहर हो गई और सिरगवाड़ी गांव के पास एक खाई में जा गिरी। इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए.
Extremely saddened to learn about the loss of lives due to a road accident in Kishtwar, Jammu & Kashmir. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones. I pray of the speedy recovery of those injured.
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2019
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने भी शोक व्यक्त किया है. मुफ्ती ने ट्वीट किया, "किश्तवाड़ में हुए हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."