पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना का एक जवान घायल, आर्मी दे रही है मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान पर पलटवार करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि पाकिस्तानी आर्मी ने तंगधार इलाके में भारतीय सेना की पोस्ट पर पांच राउंड की फायरिंग की. इसी पोस्ट पर पाकिस्तान ने 13 अगस्त को भी गोलीबारी की थी जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. वहीं इस घटना एक बार फिर पाकिस्तान की काली करतूत को उजागर कर के रख दिया है. एक तरफ जहां इमरान खान पाक के नए पीएम बने हैं वहीं उनकी सेना ऐसी हरकत करती है तो यह साफ हो जाता है कि पाकिस्तान के कथनी और करनी में बड़ा अंतर है.

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले भी कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसके चलते दो नागरिक मामूली रूप से घायल हो गए थे. वहीं पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार शाम छोटे हथियारों और मोर्टार के जरिए करनाह सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था.