श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां (Shopian) इलाके नरवानी ( Narwani area) में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई है. जवानों एक आतंकी को मार गिराया है. बता दें कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की इनपुट मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. वहीं सेना भी उन्हें माकूल जवाब दे रही है. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 2 से 3 आतंकी छिपे हैं.
इससे पहले शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में अंसार गजवात-उल-हिंद (एजीएच) के चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पिछले महीने एजीएच आतंकवादियों के साथ यह दूसरी मुठभेड़ थी. इससे पहले हाल ही में पुलवामा में हुई मुठभेड़ में इस नए आतंकी संगठन का कमांडर जाकिर मूसा मारा गया था.
यह भी पढ़ें:- हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई पर बोला भारत, ‘यह महज दिखावा’
Jammu and Kashmir Police on Shopian encounter: One terrorist has been killed. Arms & ammunition have been recovered. Identity & affiliation of the terrorist being ascertained. https://t.co/ouKnRrgKzn
— ANI (@ANI) July 5, 2019
गौरतलब हो कि सरकार ने लोकसभा को जानकारी दी थी कि सुरक्षा बलों ने 2014 से 2018 तक 800 आतंकवादियों को मार गिराया है जिनमें से 2018 में 249 आतंकी मारे गये. रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2014 में 104 आतंकी, 2015 में 97 आतंकी, 2016 में 140 और 2017 में 210 आतंकवादी मारे गए थे.