जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर कार में विस्फोट, क्या निशाने पर था सीआरपीएफ काफिला? जांच शुरू
यह विस्फोट जवाहर सुरंग के नजदीक हुआ है. बताया जा रहा है कि विस्फोट कार में रखे सिलेंडर में हुआ है. सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त सेना का काफिला भी हाइवे से गुजर रहा था.
जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बनिहाल (Banihal) में जम्मू श्रीनगर हाइवे पर एक कार विस्फोट की खबर है. यह विस्फोट जवाहर सुरंग के नजदीक हुआ है. बताया जा रहा है कि विस्फोट कार में रखे सिलेंडर में हुआ है. सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त सेना का काफिला भी हाइवे से गुजर रहा था. हादसे के बाद हाइवे पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस धमाके को लेकर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए हैं. हालांकि, इस दौरान कार का ड्राइवर गायब है. सीआरपीएफ का काफिला कार से बहुत दूर था. धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर होने के बावजूद सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसाना पहुंचा है.
बता दें कि 14 फरवरी को भी पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक संदिग्ध कार द्वारा किए गए विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.