जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस जिले के हाजिन राजपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलते ही सेना ने उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists)  के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. दरअसल, इस जिले के हाजिन राजपोरा (Rajpora) इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलते ही सेना ने उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया. बता दें कि सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को भी पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

जानकारी के अनुसार, इस समय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें सेना के जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है और उन्होंने आतंकियों के पास से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है.

दरअसल, शुक्रवार को साउथ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के जवानों ने 6 आतंकियों को घेर लिया था. सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान ही मुठभेड़ शुरु हो गई. इसी बीच अचानक से आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी. एक बार फिर शनिवार को पुलवामा जिले में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई है. यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कुछ दिनों पहले ही पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सेना के जवानों ने मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के छह आतंकवादी को मार गिराया था. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना फिर दिया आतंकियों को तगड़ा झटका, पुलवामा में 6 आतंकियों को घेरा-मुठभेड़ जारी

इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आतंकवादियों कि मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलते ही त्राल क्षेत्र के आरामपोरा गांव को घेर लिया था. जिसके बाद छिपे आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

Share Now

\