जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के लिए काल बने सुरक्षाबल, मुठभेड़ में IED एक्सपर्ट वलीद समेत 3 आतंकी ढेर
आईजी विजय कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों पर काल बनकर टूट पड़े सुरक्षाबल. जवानों को रिपोर्ट मिली थी कि कुलाम में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने साथ मिलकर कुलगाम के चिमर गांव में शुक्रवार तड़के ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने पूरे इलाके को घर लिया और फिर अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं इस एनकाउंटर में तीन सुरक्षाबल घायल हो गए हैं. घायल हुए जवानों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम में मारे गए 3 आतंकवादियों में अभी 2 की पहचान नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्म्द का कमांडर है वालिद भाई, ये IED एक्सपर्ट था और पिछले डेढ़ साल से यहां सक्रिय था. ये अब तक चार बार भागने में कामयाब रहा था और मोस्ट वांटेड था. इससे पहले कई मुठभेड़ों के दौरान वह सुरक्षा बलों के हाथ से निकलने में कामयाब रहा था. ऐसी ही एक घटना में वलीद भाई एक एम 4 अमेरिकी राइफल को छोड़ गया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोर इलाके से आतंकी संगठन लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान चाकुर पुलवामा के रहने वाले साहिल फारूक मीर के रूप में हुई है. हथियारों, विस्फोटक पदार्थ और गोला-बारूद सहित आतंकवादी सहयोगी साहिल फारूक मीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.