J&K: बारामूला में लश्कर के टॉप कमांडर सहित एक अन्य आतंकी का खात्मा, इलाके में 3 और दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं. गुरुवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में तीन जवान घायल हो गए हैं. इन जवानों को मामूली चोटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं. गुरुवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में तीन जवान घायल हो गए हैं. इन जवानों को मामूली चोटें आई हैं. बारामूला जिले में जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक टॉप आतंकवादी मारा गया है. इस अलावा एक अन्य दहशतगर्द को जवानों ने ढेर कर दिया. इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आंशका है. Amarnath Yatra 2022: इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 6-8 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद.
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है. वह हाल ही में बडगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ और उनके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या समेत नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की कई हत्याओं में शामिल था. उन्होंने इसे एक बड़ी सफलता बताया है.
युसूफ कांतरू का खात्मा
पुलिस ने बताया कि मालवाह इलाके में चल रही मुठभेड़ में तीन जवान और एक नागरिक भी घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा, आतंकी संगठन लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है. इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.