Jammu-Kashmir: जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 मददगार भी पकड़े गए
भारतीय सेना (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले से पुलिस द्वारा 2 आतंकियों और उनके तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान जहीन जावेद डार और जावेद अहमद डार के रूप में हुई है. IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के इन दोनों आतंकियों को कुलगाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन आतंकियों के साथ इनके 3 मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के बाद इनसे पूछताछ की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने नागरिक की गोली मारकर हत्या की. 

इससे पहले मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने आतंकवादी संगठन अल-बद्र के दो आतंकवादियों और उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, "हंदवारा में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र के एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो आतंकियों तथा उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। हथियार और गोला-बारूद सहित भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई है."

घाटी में पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों का सफाया करने में जुटे हैं. इससे पहले रविवार को कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल-बदर के चार आतंकवादी मारे गिराए. मारे गए इन आतंकवादियों में वे आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्होंने बीते शुक्रवार को प्रांतीय सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी. उस समय जवान ड्यूटी पर नहीं था.