दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो लाख का इनामी जैश का कुख्यात आतंकी मोहम्मद फैयाज अहमद लोन हुआ गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जी हां आज घाटी से दो लाख के इनामी जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार आतंकी मोहम्मद फैयाज अहमद लोन को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस कुख्यात आतंकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका था. लोन 2015 से ही गिरफ्तारी से बच रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

जम्मू-कश्मीर में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जी हां आज घाटी से दो लाख के इनामी जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार आतंकी मोहम्मद फैयाज अहमद लोन को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस कुख्यात आतंकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका था. लोन 2015 से ही गिरफ्तारी से बच रहा था.

वहीं दूसरी तरफ पुलवामा जिले में आज सुरक्षाबलों को सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जी हां पुलवामा जिले के लस्‍सीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

बता दें कि पुलवामा में पिछले सोमवार को सेना ने करीब 20 गांवों में तलाशी अभियान चलाया था. भारतीय सेना के इस बड़े सर्च ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी (SOG) और सीआरपीएफ (CRPF) की कंपनियां शामिल हुई थी. मंगलवार को सोपोर में आतंकवादियों ने CRPF की डी/177 बटैलियन के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- बनिहाल ब्लास्ट में हुआ बड़ा खुलासा: सुसाइड नोट बरामद, पुलवामा की तरह CRPF का काफिला था टारगेट

गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में गुरुवार को तीन जगहों पर आतंकियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक जख्मी हो गए थे. वहीं दूसरी मुठभेड़ बारामूला जिले के कांडी इलाके में शुरू हुई जहां सुरक्षा बलों ने गुरुवार की सुबह एक तलाशी अभियान शुरू किया था. इससे पहले बुधवार को अंधेरा होने से तलाशी रद्द कर दी गई थी.

Share Now

\