जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों को किया ढेर, एक की तलाश जारी
इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं एक आतंकी के अभी भी छुपे होने की संभावना है. सुरक्षाबलों को पहले से ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना की 34 राष्‍ट्रीय रायफल और एसओजी शोपियां ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों के जवान आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है. इस पर जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

यह मुठभेड़ शोपियां जिले के ​गहांद क्षेत्र में चल रही है. भारतीय सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है. इस दौरान आसपास के लोगों को घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ें- पूर्व सैनिकों के पत्र पर गहराया विवाद, कई सैन्य अधिकारियों ने सिरे से नकारा

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में पाक की तरफ से फायरिंग के कारण तनाव का माहौल बना रहा. पुंछ जिले के सावजियां सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. इसमें चपड़ियां गांव में दो महिलाओं सहित तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा. देर शाम तक रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.