श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सोपोर (Sopore) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ सोपोर के नाथीपोरा (Nathipora) इलाके में चल रही है. पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.
इससे पहले जवानों ने एक विदेशी आतंकी को घेर लिया है. यह आतंकी दो पार्षदों की हत्या और एक पिछले महीने सोपोर में हुई एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल था. आशंका है कि कुछ आतंकी अभी छिपे हुए हैं.
मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए
#UPDATE | Jammu and Kashmir: Two terrorists were killed in the encounter at Nathipora area of Sopore. Search underway. Details awaited: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) May 4, 2021
सोपोर के नाथीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इसी दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है. जिस जगह पर आतंकी छिपे हैं, उसे सुरक्षबलों ने चारों ओर से घेर लिया है.
कई हत्याओं में शामिल था विदेशी आतंकी
Jammu and Kashmir: Encounter underway at Nathipora area of Sopore. One foreign terrorist involved in killing of two councillors and a policeman (in Sopore last month), is trapped in the encounter.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/cqYnobh5vj
— ANI (@ANI) May 4, 2021
पाकिस्तान ने तोड़ा समझौता
पाकिस्तान (Pakistan) ने सोमवार को संघर्षविराम (Ceasefire) का उल्लंघन करते हुए सांबा सेक्टर में गोलीबारी की. पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से बीएसएफ (BSF) की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षविराम समझौते के बाद सीमा पार से की गई यह पहली गोलीबारी थी. दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने के लिए इस साल 25 फरवरी को नया समझौता हुआ था.