J-K में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकी मारे गए है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि टिकन इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है. दोनों अज्ञात आतंकवादियों की पहचान की कोशिश चल रही है.

सेना के जवान (Phtoto Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई जिसमें दो आतंकी मारे गए है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि टिकन इलाके (Tiken Area) में मुठभेड़ अभी जारी है. दोनों अज्ञात आतंकवादियों की पहचान की कोशिश चल रही है. दिल्ली में पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, खालिस्तानी-कश्मीर आतंकी संपर्क की बात सामने आई

मिली जानकारी के मुताबिक पुलवामा के टिकन इलाके में गोलाबारी उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों को नजदीक आता देख छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम अपना काम कर रहे हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक स्थानीय नागरिक भी गोलीबारी के चपेट में आकर जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

Share Now

\