Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ट्रक चालक की झुलसने से मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को एक ट्रक चालक के ट्रक पर हाई वोल्टेज का बिजली का तार गिरने से चालक की झुलसकर मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : Pixabay)

श्रीनगर, 8 मार्च : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को एक ट्रक चालक के ट्रक पर हाई वोल्टेज का बिजली का तार गिरने से चालक की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके में 7 और 8 मार्च की रात के दौरान ट्रक पर हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया.

इस मौके पर पहुंचे दमकल व आपात सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया और चालक मृत पाया गया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक, आतंकी हमले में एक की मौत; 24 घायल

पुलिस ने कहा, "हमने अभी तक ट्रक चालक की पहचान नहीं की है. उसकी पहचान होने के बाद हम उसके परिवार को सूचित करेंगे."

Share Now

\