श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर कारी यासिर (Kari Yasir) भी शामिल है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के शवों के पास से गोला-बारूद जब्त किया गया है. मारे गए आतंकियों की पहचान अभी की जा रही है. हालांकि जेईएम के टॉप कमांडर के ढेर होने की पुष्टी हो गई है.
कश्मीर के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने कुल तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टी की है. जिसमें कारी यासिर भी शामिल हैं. वह आतंकी संगठन जैश का कश्मीर प्रमुख कहा जाता था. अधिकारी ने बताया कि कारी यासिर श्रीनगर में एक बड़े आईईडी विस्फोट करने की योजना बना रहा था. जबकि अन्य दो आतंकियों की पहचान की जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कश्मीर के त्राल क्षेत्र में सेना और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया था. तभी आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा में ढेर किए 3 आतंकी, गोला-बारूद जब्त
Jammu and Kashmir: Encounter underway in Awantipora; According to J&K Police, top Jaish-e-Mohammed (JeM) commander and 2 other hardcore terrorists reportedly trapped. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8zEx9ZZ6lj
— ANI (@ANI) January 25, 2020
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में ही बुधवार को एक मुठभेड़ में जेईएम का एक विदेशी आतंकी मारा गया था. मारे गए आतंकी की पहचान अबु सैफुल्ला उर्फ अबु कासिम के रूप में हुई थी जो लगभग एक साल से सक्रिय था और जेईएम के एक विदेशी आतंकवादी कारी यासिर का सहयोगी थी. जबकि 21 जनवरी को इसी मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इनमें एक विशेष पुलिस अधिकारी और एक सेना का जवान था.