जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के पास से AK-47 राइफलें भी बरामद की गई है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के पास से AK-47 राइफलें भी बरामद की गई है. एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों के गुप्त ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर में स्थित त्राल के पिंगलिश गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तब आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की. जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी का जवाब दिया और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया.

गौरतलब हो कि साल 2019 के तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की मौत का आंकड़ा 55 से अधिक हो गया है. पुलवामा में 14 फरवरी को हुए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले के बाद सेना के पांच और जवान तथा आठ अन्य सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं.

सुरक्षाकर्मियों के लिए पिछला साल सबसे खराब दौरों में से एक रहा, जब लगभग 100 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी. लेकिन, सैन्य अभियानों में आतंकियों की मौतों की संख्या भी बढ़ रही है. 14 फरवरी तक 28 आतंकवादियों को मारा जा चुका था और पुलवामा घटना के बाद 16 और आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

Share Now

\