Encounter in Srinagar's Pantha Chowk: श्रीनगर के पंथा चौक पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक ASI शहीद, तीन आतंकी ढेर; ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पंथा चौक (Pantha Chowk) में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं, इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. दरअसल श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में CRPF की एक नाका पार्टी पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने अचानक से गोलीबारी की और वहां से भाग गए थे. जिसके बाद पंथा चौक में ही आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान उनपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पलटवार कर तीन आतंकियों को मार दिया. बीते तीन दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने 11 आतंकियों को ढेर किया है.
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पंथा चौक (Pantha Chowk) में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं, इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. दरअसल श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में CRPF की एक नाका पार्टी पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने अचानक से गोलीबारी की और वहां से भाग गए थे. जिसके बाद पंथा चौक में ही आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान उनपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पलटवार कर तीन आतंकियों को मार दिया. बीते तीन दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने 11 आतंकियों को ढेर किया है.
बता दें कि इससे पहले पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में गंभीर रूप से घायल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था. वहीं, शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था. इस तरह से सुरक्षाबलों ने बीते तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकियों को मार गिराया है.
ANI का ट्वीट:-
वहीं, शुक्रवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने कहा है कि अवंतीपोरा के ताकिया गुलाबबाग त्राल इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सेना और सीआरपीएफ ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था.