Jammu and Kashmir: सांबा में BSF की कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी तस्कर मारे गए, 180 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद
सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में मादक पदार्थों के तीन पाकिस्तानी तस्कर मारे गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 180 करोड़ रुपये बताई गई है. Jammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर/TRF के 2 आतंकी ढेर. 

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया, सीमा सुरक्षा बल को देर रात ढाई बजे तस्करों की गतिविधि का पता चला. इसके बाद की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों की मौत हो गई और उनके पास से नशीले पदार्थों के 36 पैकेट बरामद हुए. ऐसा संदेह है कि इन पैकेट में हेरोइन है.

बीएसएफ ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "6 फरवरी की तड़के, बीएसएफ जम्मू के सतर्क सैनिकों ने 3 पाक तस्करों को मार गिराया, जो सांबा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे और 36 पैकेट (लगभग 36 किलोग्राम) नारकोटिक्स बरामद किए गए थे. हेरोइन होने और तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करने के लिए क्षेत्र की तलाशी जारी है.

इससे पहले 28 जनवरी को पंजाब के गुरदासपुर जिले में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों के पास से 47 किलो हेरोइन, दो पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किए थे. मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.