जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ पोस्ट को बनाया निशाना, ग्रेनेड हमले में 1 जवान घायल
इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है. फिलहाल इस इलाके में अभी बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में शनिवार को आतंकवादियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की पोस्ट पर ग्रेनेड (Grenade) हमला किया है. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है. फिलहाल इस इलाके में अभी बड़ा सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद आतंकियों के मौके से फरार होने की वजह से आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट (HIgh Alert) घोषित किया गया है.
इससे पहले शनिवार को ही जम्मू और कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के बनिहाल में एक असैन्य कार में लगे गैस सिलेंडर में आग लगने से हुए विस्फोट के कारण सीआरपीएफ के वाहन को हल्का नुकसान पहुंचा था. यह घटना सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के जवाहर सुरंग के निकट हुई थी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.
हालांकि इस विस्फोट से 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की बुरी यादें ताजा हो गईं जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. प्राथमिक जांच के अनुसार यह विस्फोट तेतहर गांव के निकट बनिहाल शहर से सात किलोमीटर दूर जम्मू क्षेत्र में हुआ. हुंडई सैंट्रो मॉडल वाले वाहन के दो गैस सिलिंडरों में से एक में आग लगने के बाद यह घटना हुई. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 4 आतंकियों के सफाए के बाद सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी, अनंतनाग से हिज्बुल आतंकी गिरफ्तार
बनिहाल के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी सजाद सरवर ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहा था. वाहन इस घटना में बुरी तरह जल चुका है. सरवर ने बताया कि घटना के समय वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ के एक वाहन के पीछले हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं.
भाषा इनपुट