श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए गुरुवार का दिन बहुत अहम साबित हुआ. आज कश्मीर में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए. इसके साथ ही अनंतनाग जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन का एक सक्रिय आतंकी गिरफ्तार किया गया है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने रमीज अहमद डार को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आतंकी कुलगाम का रहने वाला है. वह पिछले डेढ़ साल से हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा है.
गौरतलब हो कि आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ दो मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों को यावरां वन क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद वहां स्पेशल अभियान चलाया गया. इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया ‘‘मारे गए आतंकियों की पहचान सजाद खांडे, आकिब अहमद डार और बशरत अहमद मीर के रूप में की गई है. सभी पुलवामा के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा का संयुक्त समूह था.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों और नागरिक अत्याचारों समेत कई आतंकी घटनाओं में शामिल होने के मामलों में वांटेड थे. मुठभेड़ स्थल से तीन एके राइफल समेत कई अभियोगात्मक चीजे मिली है.’’
इसके बाद उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हुए एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. फिलहाल आतंकी की पहचान की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरतलब हो की 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी के बाद से कश्मीर घाटी में हुए तक़रीबन 14 मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 20 आतंकी सहित कुल 30 आतंकी मारे गए है. इसमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल है.