जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस और सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. आतंकियों फायरिंग के साथ ग्रेनेड से हमला किया. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस आतंकी हमले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी इस हमले शामिल थे. माना जा रहा है कि आतंकी नजदीक के इलाके में छिपे हैं. बता दें कि आतंकवादियों ने पुलवामा ज़िले के कर्णबल में CRPF और पुलिस के एक संयुक्त नाके पर राइफल-ग्रेनेड फेंक हमला किया. जिसके बाद संयुक्त बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में दोपहर बाद पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें पुलिस का एक जवान शहीद और दूसरा घायल हो गया था. कश्मीर में तीन दिनों के भीतर यह दूसरा आतंकवादी हमला है. इससे पहले श्रीनगर में बुधवार को आंकवादियों की गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और उनके हथियार भी छीन लिए गए थे.
ANI का ट्वीट:-
Jammu and Kashmir: Terrorists fire rifle-grenade at a joint Naka party of CRPF and police at Karnabal in Pulwama district, joint forces retaliate; more details awaited
— ANI (@ANI) May 22, 2020
गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडरों समेत कई आतंकवादियों को ढेर करके बड़ी सफलता हासिल की है. लेकिन खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि यह संगठन फिर से सक्रिय हो रहा है और उसने घाटी में 10 दिनों के अंदर कई आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई है. खुफिया एंजेसियों का कहना है कि वे बड़े पैमाने पर आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाएंगे. (आईएएनएस इनपुट)