जम्मू-कश्मीर:आतंकियों ने शोपियां में सेना के कैंप पर किया हमला, सुरक्षा बलों ने दिया इसका मुंहतोड़ जवाब

आतंकियों ने शोपियां में सेना के कैंप को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. खबर है कि यह आतंकी हमला शोपिंया के अहगम स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ है.

भारतीय सेना (Photo Credit: Twitter)

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ओर जहां गणतंत्र दिवस के जश्न में खलल डालने के लिए शनिवार को आतंकियों ने कश्मीर घाटी के पुलवामा के खानमो और पंपोर इलाके में हमला करते हुए SOG व CRPF कैंप को निशाना बनाया, तो वहीं गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद रविवार को आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने के मकसद से एक बार फिर शोपियां (Shopian Terror Attack) के एक आर्मी कैंप (Army Camp) को निशाना बनाया है.

आतंकियों ने शोपियां में सेना के कैंप को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है. हालांकि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. खबर है कि यह आतंकी हमला शोपिंया के अहगम स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप (44 Rashtriya Rifles camp) पर हुआ है. फिलहाल पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बलों (Security Forces) द्वारा आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी है.

इससे पहले गणतंत्र दिवस के दिन श्रीनगर के बाहरी इलाके खानमो इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों ने SOG और CRPF कैंप को निशाना बनाया था. बता दें कि आतंकियों के कब्जे से दो एके -47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया था. यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: खानमो में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर

गौरतलब है कि सीमा पर पिछले काफी समय से आतंकी गतिविधियां जारी हैं और समय-समय पर सेना भी अपनी जवाबी कार्रवाई से आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरती रही है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले भी आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड हमला किया था.

Share Now

\