Jammu and Kashmir: कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी- 3 दहशतगर्द घिरे
गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के काफिले पर हमला कर दिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ बीएसएफ ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की है. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम (Kulgam) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के काफिले पर हमला कर दिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ बीएसएफ ऑपरेशन चला रही थी तभी आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि तीन आतंकी घिरे हुए हैं. Jammu-Kashmir: श्रीनगर में हुआ बड़ा हादसा, ग्रेनेड हमले में 10 नागरिक घायल.
बीएसएफ के काफिले पर ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुआ. हमले के बाद सेना और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है.
कश्मीर आईजीपी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया, कुलगाम में आतंकियों ने BSF के काफिले पर फायरिंग की. इस हमले में सुरक्षा बलों को कोई चोट नहीं आई. हालांकि आतंकी फंस गए. दोनों और से गोलीबारी जारी है. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
कुपवाड़ा से हथियार बरामद
इससे पहले गुरुवार को ही उत्तरी कश्मीर स्थित कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. कुपवाड़ा पुलिस के मुताबिक, इस तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने 15 ग्रेनेड, 3 डेटोनेटर, गोला-बारूद के साथ 5 पिस्तौल, 1 पैकेट हेरोइन बरामद किया.
सुरक्षा बलों पर हो रहे हमले
इससे पहले आतंकियों ने दो दिन पहले 10 अगस्त मंगलवार को श्रीनगर (Srinagar) के प्रसिद्ध लाल चौक (Lal Chowk) इलाके में ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले के तुरंत बाद आतंकी वहां से भाग गए. आतंकवादियों ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका. इस ग्रेनेड हमले में कुछ नागरिक घायल हुए.
10 अगस्त को ही आतंकियों ने शोपियां (Shopian) में सीआरपीएफ (CRPF) की पार्टी पर हमला किया. चार संदिग्ध आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर गोलियां चलाई. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.