श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, आंतकी अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए यहां के स्थानीय लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा घटना के अनुसार, आतंकवादियों ने एक और स्थानीय निवासी को अगवा करके उसे मौत के घाट उतार दिया है. इससे पहले आतंकियों ने एक छात्र का अपहरण करके बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. बता दें कि शनिवार की सुबह आतंकवादियों ने शोपियां के सैदपोरा इलाके से एक स्थानीय निवासी को अगवा कर लिया था, जिसे उन्होंने मौते के घाट उतार दिया है. हालांकि पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले नदीम मंजूर नाम के एक छात्र को अगवा कर लिया था. दरअसल, आतंकियों को इस बात का शक था कि वो छात्र जासूसी का काम करता है, इसलिए आतंकियों ने उसे सबक सिखाने के मकसद से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
Terrorists killed a civilian after he was kidnapped earlier in the day from Saidpora area of Shopian. Case registered and an investigation has been initiated: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) November 17, 2018
आतंकियों ने कैमरे के सामने छात्र को बड़ी ही बेरहमी से मारा और उसका वीडियो बनाया. उस छात्र की हत्या करने के बाद उसके शव को पुलवामा के एक गांव में फेंक दिया था. हालांकि सेना ने आंतकियों के इस करतूत की घोर निंदा की थी. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल आतंकी रफीक भट पुलवामा से गिरफ्तार
उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए लिखा कि हिज्बुल के आतंकियों द्वारा 11वीं के छात्र की हत्या की खबर काफी हैरत में डालने वाली है. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह सवाल भी किया कि जो लोग ऐसे संगठनों से सहानुभूति रखते हैं, उनसे यह सवाल है कि इस तरह की अगर हत्याएं होती रहीं तो कश्मीर कैसे एक बेहतर और आजाद जगह बन सकता है.
गौरतलब है कि इस एक छात्र की हत्या के बाद आतंकियों ने एक स्थानीय नागरिक को भी मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.