Jammu Road Accident: डोडा में मिनी बस फिसल कर खाई में गिरी, 6 की मौत, कई गंभीर जख्मी

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में सोमवार को एक मिनी बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. डोडा जिला शहर से 42 किलोमीटर दूर प्याकुल गांव के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में चार लोग जख्मी भी हुए है.

बस खाई में गिरी (File Photo)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में सोमवार को एक मिनी बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. डोडा जिला शहर से 42 किलोमीटर दूर प्याकुल गांव के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में चार लोग जख्मी भी हुए है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. हादसे में तीन महिलाओं समेत एक छह साल के बच्चे की भी जान गई है. Bus Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो बसों की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक डोडा जिले के मछीपाल कहरा मार्ग पर पियाकुल दुनाडी गांव के पास चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस एक नाले में गिर गई. जिससे मिनी बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस में कम से कम 20 सवारियां सवार थीं

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को लेकर जा रही एक मिनी बस ठठरी-गंडोह रोड (Thathri-Gandoh Road) पर फिसल गई और खाई में गिर गई. हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और चार अन्य को चोटें आई हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में घायल चार में से तीन को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए जम्मू के अस्पताल में भेजा गया है.

Share Now

\