जम्मू-कश्मीर: शोपियां और अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, अब तक 2 आतंकी ढेर- मस्जिद में छिपे दहशतगर्द

अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में मिज गांव में जारी मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है. फिलहाल कुछ आतंकी पास की एक मस्जिद में घुस गए है.

सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के सफाएं के लिए सुरक्षाबलों ने व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है. घाटी के शोपियां और पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. शोपियां के मुनंद (Munand) इलाके में करीब तीन आतंकियों की छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. जबकि अवंतीपोरा (Awantipora) के पंपोर में आतंकी एक मस्जिद में छिप गए है. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शोपियां के मुनंद इलाके में मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक खास जानकारी मिली थी. जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, इस बीच आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है. फिलहाल आतंकी किस संगठन से ताल्लुक रखता है, इसका पता नहीं चल सका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना है. आतंकियों पर काल बनकर टूटी सेना, अवंतीपोरा में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

उधर, अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में मिज गांव में जारी मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है. फिलहाल कुछ आतंकी पास की एक मस्जिद में घुस गए है. संयुक्त अभियान चल रहा जारी है. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. श्रीनगर: कश्मीर की 98 फीसदी आबादी कोरोना के प्रति अतिसंवेदनशील, 2 फीसदी आबादी के खून में नजर आई एंटीबॉडी

इससे पहले बीते मंगलवार को शोपियां जिले के तुर्कवांगम क्षेत्र में एक मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे. बीते दो हफ्तों में हुए कई मुठभेड़ और मंगलवार की मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों को मिलाकर शोपियां जिले में कुल 17 आतंकी ढेर हुए.

Share Now

\