फिर बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकत, राजौरी में तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना (Photo Credit: PTI)

पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर (Rajouri) में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर उल्लंघन किया. पाक गोलाबारी के बाद भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाक की ओर से नुकसान की कोई खबर फिलहाल नहीं मिली है. आतंकियों के खात्मे से पाकिस्तान (Pakistan) खूब बौखलाया हुआ है. इस वजह से अपनी नापाक हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाला पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग (Ceasefire Violation) कर रहा है.

इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. जहां नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी सेक्टर में सोमवार सुबह 6 बजे के आस-पास पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय पक्ष की ओर से इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद यह तनाव और भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: खुफिया एजेंसियों ने घाटी में जारी किया अलर्ट, 5 से 9 अप्रैल के बीच जैश के आतंकी कर सकते हैं बड़ा अटैक

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार नागरिकों की मौत हो चुकी है. दर्जनों गांवों को निशाना बनाकर की गई संघर्ष विराम की 100 से ज्यादा इन घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. भारतीय सेना पाक को लगातार मुहंतोड़ जवाब दे रही है बावजूद इसके पाक सुधर नहीं रहा है.